कांग्रेसियों ने जलाया केंद्र सरकार का पुतला, बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा में विफल रहने का आरोप…

हरिद्वार। गुरुवार को जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा देवपुरा चौक पर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचारों को रोकने में भारत सरकार की विफलता के विरोध में मोदी सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और हरिद्वार ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार की विदेश नीति पूरी तरह विफल साबित हुई हैं, जिसके कारण बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां पर हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ सरेआम लूटपाट एवं उनके धार्मिक स्थलों में आगजनी की घटनाएं हो रही है जिसको रोकने में मोदी सरकार की विदेश नीति पूरी तरह विफल साबित हुई है।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता संतोष चौहान और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि भाजपा सरकार बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार पर हिंदुओं की रक्षा का दबाव बनाने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी और सुहैल कुरैशी ने कहा कि जहां एक तरफ स्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने 1971 के भारत पाक युद्ध में पाकिस्तान को करारा जवाब देकर बांग्लादेश की नींव रखी थी वहीं पूरे विश्व में डंका बजाने की बात कहने वाली भाजपा सरकार बांग्लादेश के हिंदू भाइयों की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं कर पा रही है। वरिष्ठ नेता सोम त्यागी और मनोज सैनी ने कहा कि अपने आप को हिंदुओं का झंडाबरदार कहने वाली आरएसएस और भाजपा बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में चुप है, यह भी गम्भीर चिंता का विषय है। निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव और कैलाश भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार की विदेश नीति कमजोर है और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए भारत सरकार को बांग्लादेश से राजनयिक संबंध तोड़ने जैसे कड़े कदम उठाए जाएं।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास, नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान, ब्लाॅक अध्यक्ष विकास चंद्रा, विमल शर्मा साटू, दिनेश वालिया, महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी, शशि झा, सुमन अग्रवाल, रचना शर्मा, चौधरी करतार सिंह खारी, मुकुल जोशी, अशोक गुप्ता, अजय गिरी, गौरव गोस्वामी, मोहित अरियाल, बलराम गिरी कड़क, आशीष शर्मा, विनोद गिरी, विक्की कोरी, अनंत पाण्डेय, अरूण राघव, ऋषभ वशिष्ठ, विकास गुप्ता, हरजीत सिंह, एहसान अंसारी, सद्दीक गाड़ा, शोकत अली चीचू, निवर्तमान पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, समर्थ अग्रवाल, मुकेश कुमार, धनीराम शर्मा, तरूण शर्मा, एश्वर्य पंत, तहसीन अंसारी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!