स्वामी यतीश्वरानंद के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत, मुकदमा दर्ज करने की मांग…
हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता सत्येंद्र कुमार द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार को शिकायत पत्र देकर बीजेपी प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है ।शिकायती पत्र में बताया गया है कि बीजेपी प्रत्याशी स्वामी यतिस्वरानंद के फेसबुक पेज पर 50 लाख रुपए कांग्रेस प्रत्याशी की गाड़ी से पकड़े जाने की झूठी खबर चलाई जा रही है। जो कि सरासर गलत और झूठ है। कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत की छवि को खराब करने के लिए स्वामी यतीश्वरानंद द्वारा यह साजिश की जा रही है जिला निर्वाचन अधिकारी से बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है साथ ही झूठी खबर को फेसबुक पेज से हटाने की भी मांग की गई है।