हरिद्वार में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के आश्रम में मना मुख्यमंत्री धामी की जीत का जश्न, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हुई ऐतिहासिक जीत के बाद प्रदेश भर में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा हरिद्वार में भी मुख्यमंत्री की जीत का जश्न धूमधाम के साथ मनाया गया। पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के आश्रम के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर धामी जिंदाबाद के नारे लगाए और आतिशबाजी की। इस मौके पर सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी।
पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री धामी की जीत पर कहा कि मैं सबसे पहले मुख्यमंत्री को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं और चंपावत की जनता को भी मैं इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय देता हूं, निश्चित रूप से जब हम चंपावत विधानसभा के अंदर घूम रहे थे उससे लगता था कि यहां की जनता का एक तरफा मन है और केवल 31 तारीख का इंतजार कर रहे थे और आज परिणाम आने से बात साबित हो चुका है।
स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि यह आज तक की उत्तराखंड की सबसे ऐतिहासिक जीत है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री और माननीय केंद्रीय नेतृत्व को भी बधाई देता हूं, जिन्होंने मुख्यमंत्री धामी को उत्तराखंड की जनता का सेवा करने का मौका दिया, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब जीत के बाद उत्तराखंड की जनता की सभी उम्मीद और सपनों को पूरा करने का काम करेंगे।