हरिद्वार नगर निगम में अफसरशाही हावी -अमन गर्ग…
हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम में पार्षदों द्वारा आयोजित धरने को महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने नगर की समस्याओं के विरोध में समर्थन दिया व धरने को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम में अफसरशाही हावी हैं और कर्मचारियों की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है जिसका मुख्य कारण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती ना होना व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सापेक्ष भर्ती न होना इसका मुख्य कारण है, नगर निगम के सम्पूर्ण क्षेत्र में कूड़े के ढेर लगे हैं और अधिकारी मात्र खानापूर्ति कर रहे हैं, बरसात के बाद पूरे शहर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसके कारण डेंगू भी सिर पर खड़ा है, इन स्थितियों से निपटने के लिए नगर निगम को युद्ध स्तर पर सफाई और कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव करना होगा। अगर जल्द ही अधिकारी कुंभकरण की नींद से नहीं जागे तो महानगर कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।