पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बीजेपी का कार्यक्रम, पंडित मदन मोहन मालवीय जी को भी किया याद

हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार ने हर की पौड़ी पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विरेंद्र तिवारी ने की कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री तरूण नैयर ने किया


इस अवसर पर विचार रखते हुए भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा की आज का दिन भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मना रही है पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई प्रखर वक्ता थे तथा उन्होंने जो विचारधारा और सिद्धांत बनाए थे आज भाजपा सरकार उसी का अनुसरण कर रही है उन्होंने कहा कि अटल जी के व्यक्तित्व में हिमालय सी विराटता निहित थी जिस कारण विपक्षी भी उनकी कार्यशैली के कायल हुआ करते थे आज अटल जी हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका सिद्धांत और उनकी कार्यशैली लगातार कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है उत्तराखंड राज्य भी अटल जी के प्रयासों की ही देन है
मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि आज के इस एतिहासिक अवसर पर देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने आज देश के 9000 किसानों को प्रति किसान ₹2000 उनके खाते में किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत डाल दिए हैं जो राशि कुल मिलाकर 18000 करोड रुपए हुई है अतः यह ऐतिहासिक दिन किसानों के लिए भी है इस अवसर पर सभी अतिथियों ने महामना मालवीय जी एवं अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए इस अवसर पर श्री विकास तिवारी वीरेंद्र तिवारी तरुण नैयर सुरेश अग्रवाल विकल राठी महाराज किशन सेठ सुंदर शर्मा सीताराम बड़ोनी,पूरन पांडे ने अपने विचार रखें ।

आज के कार्यक्रम में रितु मदान पूनम मखीजा प्रेम राणा पूनम माकन नीरू सैनी पुष्पा अनुरागी इष्ट देव सोनी दिनेश पांडे गौरव भारद्वाज पूर्ण चंद पांडे सीताराम बरौनी रामअवतार शर्मा भास्कर जोशी प्रेम राणा चंद्रकांत पांडे देव महेश्वरी मुकेश पुरी बलकेश राजोरिया सुरेंद्र मिश्रा आदित्य झा चंद्रकांत पांडे नीतू अग्निहोत्री मनीष चौटाला गगन नामदेव दीपांशु विद्यार्थी शिवम ठाकुर सनी पवार वासु शर्मा रूपा अंजू भादवा तारा श्रीवास्तव दीपक श्रीवास्तव सुजाता आरती सोनी गीता दिखा उमा अर्पणा पूजा मोना मनीषा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए अंत में सबको सूक्ष्म जलपान देकर विदा की गई विदा किया गया
वीरेंद्र तिवारी अध्यक्ष भाजपा मंडल हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!