ब्राह्मण जाग्रति संस्था ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनायी

हरिद्वार/ तुषार गुप्ता

हरिद्वार। ब्राह्मण जाग्रति संस्था के तत्वावधान में जिला हरिद्वार के भेल परिसर सामुदायिक केंद्र सेक्टर-1 में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 159 वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने मालवीय जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मेला अधिकारी श्री ललित नरायण मिश्र, सुपरिंटेंडेंट बाल विशेष गृह श्री विजय दीक्षित एवम संस्था के अध्यक्ष उपेंद्र शर्मा ने सम्बोधन द्वारा महामना के जीवन से जुडी अनेक प्रेरक घटनाओं पर चर्चा के द्वारा, उनसे प्रेरणा लेते हुये सदैव समाज कल्याण एवं सनातन संस्कृति के उत्थान हेतु कार्य करने को कहा।

कार्यक्रम में जिला हरिद्वार एवम प्रदेश की अन्य ब्राह्मण संस्थाओं के पदाधिकारी प. पदम प्रकाश शर्मा, पं. बालकृष्ण शास्त्री प्रदेश संयोजक अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद्, पं. मनोज गौतम प्रदेश अध्यक्ष, आर. के. पाठक, शशी भूषण पाण्डे, योगी रजनीश, डाॅ. अरविंद कुमार झा, नीरज दवे ने भी सम्बोधित किया।


वर्ष 2020 में आयी कोरोना महामारी के दौरान लगाये गये लॉक डाउन में संस्था द्वारा जरूरत मंद लोगांे की सहायता हेतु अनेकांे कार्यक्रम चलाये गये जिसमे सभी ने जाति धर्म से ऊपर उठ कर सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान सभी सहायता करने वाले साथियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुजीत शुक्ल एवं इंद्रपाल शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजन संस्था के सचिव संजय शर्मा एवम उपाध्यक्ष विनीत तिवारी द्वारा किया गया। इस मौके पर शिव कुमार शर्मा, देवेंद्र शर्मा, पंकज शर्मा, मुकेश शर्मा, विवेक कौशिक, शम्भू प्रसाद पंत, इंद्र पाल शर्मा, सुशील त्रिपाठी, शानू शर्मा, संदीप शुक्ल, गोपाल शर्मा, कीर्ति भारद्वाज, मनोज शुक्ल, दीपक भारद्वाज, आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!