बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, हरिद्वार जनपद से इन्हें मिला टिकट, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। उत्तराखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में बीजेपी ने 59 नामों की घोषणा की है। दिल्ली बीजेपी कार्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने उत्तराखंड के 59 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया।
ये हैं प्रत्याशियों के प्रमुख नाम…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से पांचवी बार चुनावी मैदान में होंगे, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद तीसरी बार हरिद्वार ग्रामीण से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। रानीपुर विधानसभा से आदेश चौहान फिर एक बार बीजेपी के प्रत्याशी होंगे वहीं ज्वालापुर विधानसभा से सुरेश राठौर को दूसरी बार पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। खानपुर विधानसभा पर बड़ा बदलाव करते हुए पार्टी ने प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी को अपना प्रत्याशी बनाया है, लक्सर सीट से पार्टी ने दो बार विधायक रह चुके संजय गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, भगवानपुर सीट से मास्टर सतपाल, मंगलौर से दिनेश पंवार, रुड़की से प्रदीप बत्रा पार्टी के प्रत्याशी होंगे। पार्टी ने 11 विधानसभा सीटों पर अभी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है, माना जा रहा है इन सीटों पर पार्टी बड़ा फेरबदल कर सकती है।