सेवा सप्ताह के तहत बीजेपी ने शहर के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया,
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सेवा सप्ताह के समापन पर खड़खड़ी स्थित वार्ड संख्या 5 स्थित नई बस्ती में में घर-घर जाकर कोरोना जन स्वास्थ्य प्रशिक्षण अभियान की शुरुआत कर दी है इस अभियान के तहत भाजपा के कार्यकर्ता घर घर जा रहे हैं और थर्मल स्कैनर् और पल्स ऑक्सोमीटर से तापमान और शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा का लेवल नाप रहे है
इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा हरिद्वार में आज से यह अभियान प्रत्येक वार्ड में प्रारंभ कर दिया जाएगा जिसके तहत सभी पार्षद और भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर इस अभियान को चलाएंगे भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार हरिद्वार शहर में कोरोना का लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है उस से निजात पाने के लिए यह अभियान एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा जिस भी नागरिक का तापमान अगर सामान्य से ज्यादा पाया जाता है तो उसे तुरंत अस्पताल में जाने की सलाह दी जाएगी और यदि स्थिति ज्यादा भयावह होती है तो उन्हें एंबुलेंस के द्वारा हायर सेंटर भी रेफर किया जाएगा
भाजपा के मध्य हरिद्वार के मंडल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश जिस प्रकार कोरोना से लड़ रहा है हरिद्वार भाजपा के कार्यकर्ता भी उनका अनुसरण कर रहे हैं और लगातार सेवा भाव और सेवा कार्य के माध्यम से जन सेवा में लगे हुए हैं उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक चलेगा जब तक हरिद्वार शहर में एक एक घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की स्कैनिंग का कार्य समाप्त नहीं हो जाता ।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री तरुण नैयर पार्षद अनिरुद्ध भाटी पार्षद अनिल वशिष्ठ सुभाष सैनी वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती उमा गुजराल भाजपा वार्ड अध्यक्ष महेंद्र सैनी सुशील कंडवाल रुपेश शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे