अनुपमा रावत ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन झोंकी पूरी ताकत, जनता से किए 4 वादे,जानिए
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है आज शाम 6:00 बजे चुनाव प्रचार बंद होगा। हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने चुनाव प्रचार के आखरी दिन प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। अनुपमा रावत ने श्यामपुर क्षेत्र में अंदर पीली में आज एक जनसभा आयोजित कर लोगों से वोट मांगे। इस मौके पर अनुपमा ने क्षेत्र की जनता से चार वादे किए। अनुपमा ने कहा कि उनका पहला वादा 4 लाख युवाओं को रोजगार, दूसरा वादा गैस सिलेंडर का अधिकतम मूल्य 500₹, तीसरा वादा 5 लाख परिवारों को सालाना 40 हज़ार रुपये जबकि चौथा वादा हर गांव हर द्वार स्वास्थ्य सेवाओं को देना है। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अनुपमा रावत ने कहा कि 10 साल से बीजेपी का विधायक होने के बाद भी यह क्षेत्र विकास की राह देख रहा है। क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य सहित मूलभूत आवश्यकताओं का आभाव है। अनुपमा रावत ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा है कि आपकी बेटी आपके घर आशीर्वाद लेने आई है। आपके आशीर्वाद से मैं चुनाव जीतकर इस क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करूंगी।
इस मौके पर मनीष नागपाल, सुरेंद्र ठाकुर ,जसपाल सिंह, कृष्ण कुमार, रघुवीर सिंह, गुरदेव सिंह, रामदत्त नैनवाल, छोटे सिंह अमरजीत सिंह ,हंसराज ,दिनेश सिंह, सीताराम, गौतम सिंह। श्रीमती जगीरो देवी, महेन्द्रों देवी हरकौर, लक्ष्मी देवी, फूलवती देवी पूजा देवी, निर्मला देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही।