सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थन में सारे व्यापारी संगठन हुए एक, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गुरुवार को हरिद्वार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थन में सारे व्यापारी संगठन एक हुए। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी की जीत सुनिश्चित को लेकर एक चुनावी सभा श्री विश्राम गृह प्रांगण में आहूत की गई। जिसमें सभी व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
चुनावी सभा में कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष, लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सभी व्यापारी संगठनों की और से पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार का प्रत्येक नागरिक संकल्पित होकर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए मन बना चुका है, क्योंकि भाजपा के कुशासन से कोरोना काल के दौरान हरिद्वार ही नही समस्त उत्तराखंड का व्यापार चौपट रहा है साथ ही व्यापारियों को आर्थिक रूप से परेशानियों भी झेलनी पड़ी। अब व्यापारी संगठनों ने ठाना है अबकी बार सतपाल ब्रह्मचारी को जीता कर कांग्रेस की सरकार बनाना है।
कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी की चुनाव सभा मे लघु व्यापार एसो. के संगठन के प्रतिनिधि मनोज मंडल, जयसिंह बिष्ट, सचिन राजपूत, विजय गुप्ता, राजेन्द्र पाल, श्याम बिष्ट, मणिराम, खुशीराम, लालचंद आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।