आम आदमी पार्टी ने वार्ड नं.-51 में सदस्यता ग्रहण समारोह किया आयोजित…
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी द्वारा नगर निकाय की तैयारियों के क्रम में बुधवार को वार्ड नं.-51 के भावी पार्षद उम्मीदवार नदीम मालिक के नेतृत्व, जिलाध्यक्ष इजी. संजय सैनी व युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्यन राठौर की संयुक्त अध्यक्षता में सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वार्ड की जनता काफी उत्साहित रही और नगर निकाय चुनाव में बदलाव के मूड में है। इस अवसर पर सैकड़ो लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा वार्ड के भावी पार्षद उम्मीदवार नदीम मलिक की उम्मीदवारी पर अपना विश्वास व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इजी. संजय सैनी ने कहा कि ज्वालापुर क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव में बदलाव हेतु लहर चल पड़ी है जहां अन्य पार्टिया धर्म की राजनीति करती हैं और बटेंगे तो कटेंगे जैसे नारे पेश करती है वही आम आदमी पार्टी केवल काम की और बदलाव की राजनीति करती है तथा पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे का नारा देती है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा लगातार आपके क्षेत्र में कार्य करवाए जा रहे हैं और इस काम के आधार पर ही मे आप लोगों के बीच आकर वोट मांग रहा हूं, यदि आप लोग निगम में आम आदमी पार्टी का बोर्ड गठित करते हैं तो विकास कार्य करवाए जाएंगे तथा ज्वालापुर के समस्त क्षेत्र में नई सीवर लाइन डलवाने हेतु प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्यन राठौर ने कहा कि जनता महंगाई व भ्रष्टाचार से त्रस्त है एवं निगम द्वारा सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था में इस क्षेत्र की अनदेखी की गई है जिसका सारा हिसाब जनता इस बार चुनाव में करेगी। जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सचिन बेदी ने कहा कि पार्टी आप लोगों के बीच में से ही प्रत्याशी को चुनती है जो आपकी आवश्यकताओं, जरूरतों व समस्याओं को समझता है और चुनने के बाद आप लोगों के बीच में ही रहता है इसलिए आप लोगों की समस्याओं का तुरंत निराकरण होगा। सदस्यता लेने वालों में लियाकत प्रधान, सोनू राव, बाकर अंसारी, सावेज गुज्जर, बबलू खान, वसीम मलिक, नौशाद गुज्जर, मेहराज गुज्जर, पप्पू अंसारी, अरशद गुज्जर, सिकंदर मलिक, सलमान, रवि, कुर्बान गुज्जर, सलीम खान, काशिम मलिक, मंसूरी, बबलू, इंतजार, इरशाद, अमजद, अल्ताब अंसारी, नाजिम प्रधान आदि ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष खालिद हसन, वार्ड 36 के भावी पार्षद प्रत्याशी आरिफ पीर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सार्थक कुमार, वार्ड 33 भावी पार्षद प्रत्याशी विपिन दावड़े, वार्ड 14 भावी पार्षद प्रत्याशी सचिन प्रजापति, जुनैद मलिक गुलशन, अक्षय आदि मौजूद रहे।