आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने की बैठक…

हरिद्वार। आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर रविवार को आम आदमी पार्टी की एक बैठक रानीपुर मोड़ स्थित होटल में हुई। बैठक में निगम चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में सभी वार्ड अध्यक्ष सहित पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष एवं भावी मेयर प्रत्याशी ई. संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है जिसके लिए पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी सभी 60 वार्डों में मजबूती से चुनाव लड़ेगी, अधिकांश वार्डो में वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है, जल्द ही सभी वार्डो में वार्ड अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी जाएगी। आम आदमी पार्टी ने पहले ही 15 वार्डों में मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। आज सभी वार्ड अध्यक्षों के साथ सकारात्मक बैठक हुई।
पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है, हरिद्वार में भी आम आदमी पार्टी के मोहल्ला रिपेयर कैंप को लेकर जनता में खासा उत्साह है। छोटी-छोटी बैठकों के माध्यम से कई लोगों ने हमारी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। कई बड़ी पार्टियों के नेता हमारी पार्टी से चुनाव लड़ने को इच्छुक है। इस बार आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है। हेमा भंडारी ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश देकर संगठित होकर चुनाव लड़ने की अपील की।
पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि दिल्ली एमसीडी की तर्ज पर ही हरिद्वार नगर निगम का चुनाव लड़ा जाएगा। उत्तराखंड में पार्टी सभी नगर पालिका और नगर निगम के चुनाव लड़ेगी। जल्दी ही पार्टी सरकारी विभागों में हो रही अनियमिताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी। आज सभी वार्ड पार्षदों के साथ सकारात्मक चर्चा हुई। सभी वार्ड अध्यक्षों को अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर जनता के मुद्दों को उठाने की बात भी बैठक में हुई है। पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ममता सिंह ने कहा कि नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और स्वच्छ और सुंदर हरिद्वार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी आगामी चुनाव लड़ने जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता ब्रह्मपाल सिंह चौहान ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है बस वह एक सही विकल्प की तलाश कर रही है और आम आदमी पार्टी में ही उनका हित और भविष्य ही सुरक्षित है। इस अवसर पर कई पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखें। बैठक में पूर्व जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह चौहान, पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह, शाहीन अशरफ, अकरम कांच वाले, पूर्व जिला अध्यक्ष सीवाईएसएस अमनदीप, एडवोकेट सचिन बेदी, अमरीश गिरी, शिशुपाल सिंह नेगी, मयंक गुप्ता, विशाल सैनी, राकेश यादव, किरण कुमार दुबे गीता देवी, आरिफ पीर, रामप्रकाश कौशल काके, श्रीमती रीतू गिरी, सोनू वाल्मीकि, आजम कुरैशी, शुभम दीवान, मोहन तिवारी, दयाराम‌ रवि, भारत भूषण, सागर तेश्वर, ऋषि राजपूत, शहजाद, शकील मंसूरी, विशालसैनी, बिजेंदर कश्यप, देवराज सैनी, लक्ष्मी गिरी, चांद सिंह संजय गौतम, गुलशन कुमार, अक्षय सैनी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!