हरिद्वार पुलिस एवं देहरादून STF की संयुक्त टीम ने कलीम गैंग के 04 शूटरों को कहां से किया गिरफ्तार, जानिए…
उत्तराखण्ड / हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड द्वारा संगठित अपराधियों एंव संगीन अपराधों में लिप्त अपराधियों व उत्तराखण्ड की जेलों में निरूद्ध अपराधियों की मॉनीटारिंग करते हुए जनपद हरिद्वार के कुख्यात अपराधी कलीम पुत्र स्व. सलीम, निवासी मौहल्ला किला, थाना मंगलौर, रूड़की, हरिद्वार जो कि वर्तमान समय में जनपद अल्मोड़ा की जिला कारागार में निरूद्ध है। कुख्यात अपराधी कलीम के द्वारा जिला कारागार से अपने गैंग के सदस्यों के साथ निरन्तर सम्पर्क होने की पुख्ता जानकारी और जेल में रहकर अपने आपराधिक नेटवर्क को संगठित करते हुये आपराधिक गतिविधियों में लगातार संलिप्त रहने तथा भविष्य में कोई भी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिये जाने की सम्भावना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा DYSP (U/T)/ प्रभारी थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में तत्काल संयुक्त रूप से टीमों का गठन किया गया।
सोमवार को सूचना मिली कि जनपद हरिद्वार में कलीम गैंग के सदस्य आपस में थाना बहादराबाद क्षेत्र में मिटिंग करने वाले हैं। सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पथरी रोह पुल से नहर पटरी जाने वाले रास्ते पर रैगुलेटर पुल के पास 04 संदिग्ध लड़कों को पकड लिया गया जिनके कब्जे से अवैध तंमचे व जिन्दा कारतूस तथा मोबाईल फोन व नगदी बरामद हुई। पुछताछ में उन्होंने बताया कि वें कलीम के शूटर हैं तथा उसके लिए काम करते है। कलीम के कहने पर हरिद्वार व देहरादून के कुछ लोगो को डरा-धमका कर रंगदारी के रूपये वसूल करने के लिए हरिद्वार मे इकट्ठा हुये थे। कलीम जेल से हम लोग को व्हाट्सअप कॉल करके बताता है कि किन-किन लोगों से रंगदारी के पैसे वसूल करने हैं। बरामद मोबाईल के व्हाट्सएप्प में अल्मोड़ा जेल में बन्द कलीम से आपसी बातचीत व कलीम द्वारा विडियो बनाकर लोगों को धमका कर रंगदारी के पैसो की मांग की गई है। अभियुक्तों को
गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
नाम अभियुक्त गण…
1- सद्दाम पुत्र सलीम, निवासी कासमपुर, थाना पथरी, जिला हरिद्वार।
2- नदीम पुत्र नसीम, निवासी मौ. किला, कोतवाली मंगलौर, जिला हरिद्वार।
3- अक्षय पुत्र त्रिलोकी सिंह, निवासी ग्राम बहुरवा, थाना मझोलिया, जिला बेतिया, पश्चिमी चम्पारन बिहार।
4- साहेब कुमार पुत्र लाल बाबु यादव, नि. ग्राम बहुरवा, थाना मझोलिया, जिला बेतिया, पश्चिमी चम्पारन बिहार।
बरामद माल…
तीन तमंचे 315 बोर मय 06 कारतूस 315 बोर जिन्दा, 04 मोबाईल फोन, 15000 रुपये नकद धनराशि मय एक मोटरसाइकिल पल्सर।
पुलिस टीम…
01- निरीक्षक अबूल कलाम, एसटीएफ देहरादून उत्तराखण्ड।
02- निरीक्षक रवि सैनी।
03- उ.नि. विपिन बहुगुणा।
04- उ.नि. नरोत्तम बिष्ट।
05- उ.नि. यादविन्दर बाजवा।
06- उ.नि. उमेश कुमार।
07- हे.का.प्रो. देवेन्द्र भारती।
08- हे.का. हितेश कुमार।
09- हे.का. वेद प्रकाश भट्ट।
10- का. लोकेन्द्र कुमार।
11- का. देवेन्द्र ममंगई।
12- का. अनूप भाटी।
13- का. सुधीर केसला।
14- का. सन्देश यादव।
थाना बहादराबाद टीम…
DYSP U/T/थानाध्यक्ष बहादराबाद परवेज अली।
01- उ.नि. संजीव थपलियाल।
02- उ.नि. नवीन पुरोहित-थाना बहादराबाद।
03- का. हरजिन्दर सिंह।
04- का. दिनेश चौहान।