कोरोना काल में खुद संक्रमित एसएसपी के पीआरओ विपिन पाठक ने निभाया मित्र पुलिस का फर्ज -जानिए
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कोरोना में देवदूत बनकर लोगों की सेवा कर रही हरिद्वार पुलिस पर कोरोना का कहर जमकर टूट रहा है, अब तक 138 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें कई अधिकारी, निरीक्षक, उप निरीक्षक और सिपाही भी शामिल हैं, कई पुलिसकर्मी ठीक हो गए हैं कई का अभी इलाज चल रहा है ,खुद संक्रमित होने के बाद भी कई पुलिसकर्मी अपना मित्र पुलिस का फर्ज बखूबी निभा रहे हैं।
हरिद्वार एसएसपी के पीआरओ निरीक्षक विपिन पाठक भी स्वयं कोरोना संक्रमित हैं, खुद संक्रमित होने के बाद वह घर से ही कोरोना पीड़ितों की मदद कर मित्र पुलिस का रोल बखूबी निभा रहे हैं, ऐसा ही एक मामला सामने आया है ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले छात्र दिव्यांशु का , दरअसल दिव्यांशु कोरोना संक्रमित है और ऐसे में उसके परिचित उसकी दवाई का इंतजाम नहीं कर पा रहे थे, दिव्यांशु ने हारकर एसएसपी कार्यालय में फोन किया और दवा उपलब्ध कराने की मांग की, इस एसएसपी के पीआरओ विपिन पाठक ने छात्र की मदद करते हुए दिव्यांशु को कोरोना दवाई की किट उपलब्ध करवाई, हरिद्वार पुलिस के इस रवैया की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं।