कोतवाली ज्वालापुर में चले सत्यापन अभियान में 305 लोगों के हुए सत्यापन, किरायेदारों का सत्यापन ना कराने पर 20 मकान मालिकों के हुए चालान, जानिये…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
ज्वालापुर / हरिद्वार। रविवार को वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के अंतर्गत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के द्वारा थाना क्षेत्राअंतर्गत सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्र मौहल्ला अहबाबनगर, मौहल्ला कड़छ में सत्यापन की कार्रवाई की गई सत्यापन के दौरान मौके पर 305 लोगों के सत्यापन किए गए तथा 20 मकान मालिकों द्वारा काफी समय से अपने किरायेदारों के सत्यापन ना कराने के कारण 83 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत माननीय न्यायालय का चालान किया गया तथा लोगों को सत्यापन कराने हेतु जागरूक/ निर्देशित किया गया तथा इसके अतिरिक्त सत्यापन की कार्रवाई प्रचलित है भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा।