बेवफा प्रेमिका ने घर बुलाकर किया अपहरण, मांगी 05 लाख की फिरौती, जानिए मामला…
![](https://shouryagatha.com/wp-content/uploads/2025/02/screenshot_20250210_094910_chrome1647646727341236516-300x155.jpg)
हरिद्वार। हरिद्वार की कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में हुए युवक के अपहरण के मामले का खुलासा चौंकाने वाला हुआ है, दरअसल मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव घोसीपुरा का एक युवक शुक्रवार को सुबह संदिग्ध हालत में लापता हो गया था, उसका फोन भी बंद आ रहा था, देर शाम परिजनों की युवक के मोबाइल पर बात हुई तो बात करने वाले व्यक्ति ने छोड़ने की एवज में ₹500000 की फिरौती मांगी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था। मंगलौर पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला की सहारनपुर के छुटमलपुर की रहने वाली महिला की शादी घीसुपुरा में हुई थी, जहां उसके अगवा युवक से प्रेम संबंध बन गए थे, आरोपी महिला ने अपने पति को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी और छुटमलपुर में रहने लगी थी। महिला ने ही युवक को अपने घर बुलाया और दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर युवक का अपहरण कर लिया। 05 लाख की फिरौती मांगने लगी, महिला का कनेक्शन सामने आने पर उसके फोन को ट्रेस किया गया, महिला छुटमलपुर अपने घर पर थी, पुलिस ने दबिश देकर अगवा युवक को शकुशल बरामद कर लिया है, जबकि आरोपी महिला और उसका दूसरा प्रेमी फरार होने में सफल रहे हैं, पुलिस आरोपी महिला और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है।