मनी ट्रांसफर केंद्र पर कोविड वैक्सीनेशन की फर्जी रिपोर्ट बना रहे दो आरोपी गिरफ्तार, सेंटर का मालिक फरार, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने फर्जी कोविड वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी दुकान का मालिक अभी फरार है। यह लोग मनी ट्रांसफर के ऑफिस पर फर्जी कोविड वैक्सीनेशन की रिपोर्ट तैयार कर रहे थे। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि…
सोमवार 05-09-2022 को वादी विजय सक्सैना, वी.सी.सी.एम. कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार की तहरीर व उपजिलाधिकारी हरिद्वार एवं जिला क्षय रोग अधिकारी तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी हरिद्वार तथा राजस्व टीम के राजस्व उपनिरीक्षक अरविन्द सैनी, आशीष ममगांई व प्रवीण कुमार आर्या की सयुक्त टीम द्वारा अभियान के दौरान मनी ट्रासफर केन्द्रो पर कोविड-19 वैक्सीनेशन के फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने की शिकायत पर रोशनाबाद सिडकुल क्षेत्र में छापेमारी की गयी, तो छापेमारी में अभियुक्त गण 01-सोनू शर्मा पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम दामरी थाना फेजगंज जिला बदायू उ.प्र. हाल पता संचालक शर्मा मनी ट्रासफर शिवम विहार कालोनी रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र 27 वर्ष। 02-पुनित कुमार पुत्र कान्ता प्रसाद निवासी ग्राम सिवरा थाना रामपुर कला जिला सीतापुर उ.प्र. हाल पता – सलमान की मनी ट्रासफर की दुकान शिवम बिहार कालोनी रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र 30 वर्ष को अपने अपने केन्द्रो पर कोविड-19 वैक्सीनेशन के फर्जी प्रमाण पत्र जारी करते हुये पाया गया तथा अभियुक्त पुनित कुमार जिस केन्द्र पर फर्जी प्रमाण पत्र के पकड़ा गया उसका संचालक/दुकान मालिक सलमान निवासी शिवम बिहार कालोनी रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार मौके पर नही मिला। उक्त सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मु.अ.सं.-466/2022 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही…
प्रशासन/चिकित्सा विभाग/राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त गण 01- सोनू शर्मा पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम दामरी थाना फेजगंज जिला बदायू उ.प्र. हाल पता – संचालक शर्मा मनी ट्रासफर शिवम विहार कालोनी रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र-27 वर्ष, 02-पुनित कुमार पुत्र कान्ता प्रसाद निवासी ग्राम सिवरा थाना रामपुर कला जिला सीतापुर उ.प्र. हाल पता – सलमान की मनी ट्रासफर की दुकान शिवम बिहार कालोनी रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र 30 वर्ष को • थाना सिडकुल लाया गया, जिन्हे थाना सिडकुल पर कानि. मनोज डोभाल द्वारा तहरीर लेकर पुनः गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण…
1-सोनू शर्मा पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम दामरी थाना फेजगंज जिला बदायू उ.प्र. हाल पता – संचालक शर्मा मनी ट्रासफर शिवम विहार कालोनी रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र 27 वर्ष 2-पुनित कुमार पुत्र कान्ता प्रसाद निवासी ग्राम सिवरा थाना रामपुर कला जिला सीतापुर उ.प्र. हाल पता – सलमान की मनी ट्रासफर की दुकान शिवम बिहार कालोनी रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र 30 वर्ष
फरार अभियुक्त…
संचालक/ दुकान मालिक मनी ट्रासफर सलमान निवासी शिवम विहार कालोनी रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार ।
बरामद माल / सामग्री…
1- कोविड-19 वैक्सीनेशन के जारी किये गये 02 फर्जी प्रमाण पत्र।
पुलिस टीम…
1- प्रमोद उनियाल, प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल।
2- कानि मनोज डोभाल थाना सिडकुल।
3- कानि. अरविन्द कुमार थाना सिडकुल।