सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में नए अपराधिक कानूनों को लेकर पुलिसकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण…
हरिद्वार। सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र, हरिद्वार में आयोजित नये आपराधिक कानूनों को 01 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण भारत में सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक अरूण मोहन जोशी एवं उप सेनानायक सुश्री अरूणा भारती के निकट पर्यवेक्षण में अधिकारी/कर्मचारीगणों को सोमवार 24 जून से शुक्रवार 28 जून तक ऑफलाइन प्रशिक्षण कराया गया। जिसमें उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपद/इकाई से 43 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण में अरूण गौड़, अभियोजन अधिकारी, हरिद्वार एवं निरीक्षक संजय चौहान, निरीक्षक प्रीतम सिंह, उ.नि. निशान्त कुमार, उ.नि. गुरप्रीत कौर राणा, उ.नि. आशा पंचम, उ.नि. संजय गौड़ द्वारा उपरोक्त सम्बन्ध में प्रशिक्षार्थियों को भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 के प्रावधानों का तुलनात्मक अध्ययन, सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा विवेचना में आने वाली कमियों का निराकरण प्रश्न-उत्तर द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के सफल संचालन में नरेन्द्र सिंह मेहरा, प्रतिसार निरीक्षक, संदीप नेगी, एचडीआई, उ.नि. राजेन्द्र लखेड़ा आदि अधिकारी एवं कर्मचारी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।