स्ट्रीट फाइटिंग में फायर झोंकने वालों को मात्र 02 घंटे के भीतर दबोचा, सिडकुल पुलिस की शानदार घेराबंदी के कारण पकड़े गए अभियुक्त…
हरिद्वार / सिडकुल। शनिवार की रात्रि विपिन कुमार पुत्र महेंद्र निवासी थाना शेरकोट जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी सिडकुल हरिद्वार की शिकायत पर कि अब से लगभग 01 वर्ष पूर्व मोहित ऊर्फ अभिषेक द्वारा वादी की बहन के साथ छेड़खानी की गई थी जिस पर तत्समय दोनों में झगड़ा हुआ था। इसी बात से मोहित वादी के साथ रंजिश रखता था, जिस कारण मोहित व उसके साथियों विशाल उर्फ फुकरा, हर्ष एवं देवराज ने घर पर आते ही गाली गलौच कर झगड़ा व जान से मारने की नियत से वादी पर तमंचे से फायर किया, फायर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी इकट्ठा हुए तो ये लोग धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए जिस पर तत्काल थाना सिडकुल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घटना की जानकारी करते हुए गंभीर धाराओं में मु.अ.सं. 502/23 धारा 307/504/506/34 दर्ज किया।
देर शाम मोहल्ले में हुई इस गंभीर घटना पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी द्वारा प्रकरण में थाना सिडकुल पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
जिसपर सिडकुल पुलिस द्वारा प्रकरण में अभियुक्तों की कुंडली खंगालते हुए गिरफ्तारी हेतु चौतरफा जाल बिछाया, सिडकुल पुलिस की शानदार घेराबंदी के चलते मात्र 02 घंटे के भीतर घटना में संलिप्त मुख्य अभियुक्त विशाल उर्फ फुकरा सहित कुल 03 अभियुक्तों को अवैध तमंचा एवं खोखा कारतूस सहित थाना क्षेत्र से धर दबोचने में सफलता हासिल हुई। एक अन्य फरार की तलाश जारी है। अवैध असलहा की बरामदगी पर मुकदमे में धारा 25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई।
ऐसे दिया घटना को अंजाम…
मोहित ने खुद के साथ लगभग 01 वर्ष पूर्व हुई घटना के बारे में अपने दोस्तों को बताया जिस पर इनके द्वारा प्लान बनाया गया कि वादी विपिन को सबक सिखाते है जिस पर विशाल उर्फ फुकरा बिजनौर से तमंचा लेकर आया और चारों लोग दिनांक 16.09.23 की सांय को विपिन के घर पहुंचे और आपसी सोची समझी साजिश के तहत विपिन पर जान से मारने की नियत से विशाल उर्फ फुकरा द्वारा फायर किया गया जिसमें वो बाल-बाल बच गया।
चारों अभियुक्त आस पास रहते है और आपस में अच्छी दोस्ती है। जबकि विशाल उर्फ फुकरा जनवरी 2023 में थाना रानीपुर से मोबाइल लूट में जेल जा चुका है।
नाम पता अभियुक्तगण…
1. मोहित उर्फ अभिषेक पुत्र विजयपाल, निवासी ग्राम गधारोंना थाना मंगलौर, हरिद्वार हाल किरायेदार पवन रामनगर कॉलोनी थाना सिडकुल हरिद्वार (एंकर कंपनी में मशीन ऑपरेटर का काम करता है)
2. विशाल कुमार उर्फ फुकरा पुत्र सुरेश कुमार, निवासी ग्राम भागूवाला थाना मंडावली, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार कुंवरपाली रामधाम कॉलोनी थाना रानीपुर हरिद्वार (ITC कंपनी में लेबर का काम करता है)
3. हर्ष कुमार उर्फ भाटी पुत्र कटार सिंह, निवासी मोहल्ला ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल हरिद्वार (सिद्धि प्लास्ट में लेबर है)
बरामदगी…
घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस।
पुलिस टीम…
1. नरेश सिंह राठौड़, थानाध्यक्ष सिडकुल।
2. सुधांशु कौशिक, एसएसआई सिडकुल।
3. एएस आई संजय चौहान।
4. हेका. संजय तोमर।
5. कां. गजेंद्र, दीपक दानू, संदीप।