सफलता। ज्वालापुर पुलिस ने गौकशी करते हुए इरफान, हसीन और सोनू को किया गिरफ्तार, 02 की तलाश जारी, जानिए…
हरिद्वार। सोमवार को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने बाल्मीकि बस्ती रोड निकट दीक्षा राइजिंग स्कूल के सामने गंगनहर की झाड़ियों में गौकशी की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर 300 ग्राम गौमांस व गौकशी उपकरण बरामद करते हुए 03 अभियुक्तों को धर दबोचा गया साथ ही मौके से 02 मोटर साइकिल जब्त की गई। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त…
1- इरफान पुत्र रशीद, निवासी रथेडी थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी दीक्षा राइजिंग स्कूल के पास सुभाष नगर, ज्वालापुर हरिद्वार।
2- हसीन पुत्र इरफान, निवासी उपरोक्त।
3- सोनू पुत्र हनीफ, निवासी गायत्री विहार, सराय रोड, ज्वालापुर हरिद्वार।
नाम पता फरार अभियुक्त…
1- शहजाद उर्फ कल्लू पुत्र कालू, निवासी मोहल्ला कस्सावान, कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।
2- परवेज उर्फ अल्लाह दिया पुत्र निसार, निवासी उपरोक्त।
बरामदगी…
1- 300 किलोग्राम गौ मांस।
2- गौकशी उपकरण 01अदद खाल।
3- मोटर साइकिल 02.