सफलता। बीएचईएल में हुई 1 करोड़ के सामान की चोरी का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा,चार आरोपी गिरफ्तार,जानिए मामला

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में 22 अगस्त को भेल में हुई एक करोड़ की चोरी का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है लगभग चोरी का 50% समय भी बरामद कर लिया गया है उनके अनुसार 22 अगस्त को बीएचईएल के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक उमेश प्रसाद द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएचईएल परिसर से सामग्री चोरी करने पर मुकदमा अपराध संख्या 332/24 धारा 305 (ड) बी०एन०एस० दर्ज किया गया।

सरकारी क्षेत्र की प्रख्यात कंपनी में हुई चोरी को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा प्रकरण का जल्द खुलासा करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के संबंध में दिए गए निर्देश पर कोतवाली रानीपुर की विशेष पुलिस टीम गठित करते हुए सर्विलांस इनपुट संग्रहित कर लाभप्रद सूचना उपलब्ध कराने की जिम्मेदीरी सीआईयू हरिद्वार को दी गयी।

आज आरोपियों की तलाश में क्षेत्र में रवाना टीम ने कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत रेगुलेटर पुल व डबल पुलिया के बीच रुककर चैकिंग शुरु की। इस दौरान सलेमपुर की तरफ से आ ही एक संदिग्ध काली स्कॉर्पियो रोकने का इशारा किया गया तो स्कॉर्पियो चालक नें तेजी से गाडी मोड़कर गाड़ी भगाने की कोशिश की। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को घेर लिया।

गाड़ी रुकने पर पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी लेते हुए चालक सुशील व अन्य संदिग्ध शानू, सुन्दर व मोहन से पीछे डिग्गी में रखे बोरों के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। खोलकर देखने पर कुल 14 बोरों में चमकीली धातु के बार/ सिल्लियाँ व धातुओं का भारी गला हुआ कबाड बरामद हुआ। चारों संदिग्ध से सख्ती से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी सुशील, मोहन व सुंदर ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पिछले महीनें बी०एच०ई०एल० स्टोर से चोरी की थी जिसमें से आधी सिल्लियाँ इन्होंने शानू को दी।

पहले बेचे हुए माल से मिली रकम से ही स्कॉर्पियों गाड़ी खरीदी गई थी। बाकी बची हुई को आरोपित आज शानू के साथ मिलकर मुज्जफ्फरनगर के कबाडी को बेचने जा रहे थे लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण पकड़े गए। स्कॉर्पियो से बरामद दोनों प्रकार के माल का कुल वजन लगभग 768 कि.ग्रा. जो चोरी किए गए सामान का करीब 50% है। चारों आरोपितों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही जारी है।

*पकड़े गए आरोपित का विवरण-*
1- सुशील पुत्र इसम सिंह निवासी पठानपुरा थाना झिझांणा जनपद शामली उ.प्र. (आठवीं पास)
2- मोहन पुत्र ब्रहमनाथ कश्यप निवासी दीनारपुर भगवानपुर चौक नागल सहारनपुर (अनपढ़)
3- सुन्दर पुत्र बाबूराम सिंह जाटव निवासी पट्टी खादर थाना मण्डी धनोरा अमरोहा उ.प्र. (बीए पास)
4- शाहनवाज उर्फ शानू कबाडी पुत्र मोबिन निवासी मौहल्ला चौहानान थाना ज्वालापुर हरिद्वार (अनपढ़)

*बरामद माल का विवरण-*
1- धातु की सिल्लियां- 07 बोरे
2- धातु का गला हुआ कबाड- 07 बोरे
3- महिन्द्रा स्कारपियो- 01
*नोट-* बरामद बोरों का कुल वजन – 768 किलो

*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!