रास्ते के विवाद में झगड़ा, पथराव में चार घायल, कहां जानिए, देखें वीडियो…
लक्सर/ हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
लक्सर/ हरिद्वार। हरिद्वार के लक्सर स्थित सीधडू गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो चचेरे भाईयों के परिवारों के बीच झगड़े के बाद जमकर पथराव हुआ। आरोप है कि झगड़े में एक पक्ष की तरफ से आए रिश्तेदारों ने भी पत्थर फेंके। इसमें दोनों तरफ से तीन महिलाओं सहित चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने चारों को मेडिकल कराने भेज दिया है।
लक्सर कोतवाली के सीधडू गांव निवासी मांगेराम और कल्लू चचेरे भाई हैं। दोनों के बीच आबादी की जमीन के रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। सुबह इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि कल्लू पक्ष ने पास के बहादरपुर खादर गांव में अपने रिश्तेदारों को सूचना दे दी। इस पर रिश्तेदारी के कई युवक भी सीधडू पहुंच गए और झगड़ा करने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया। पथराव में मांगेराम की बेटी अंजलि, बेटा अंकित घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से महिला बॉबी और नेहा को भी चोट लगी। इस दौरान सूचना मिलने पर कोतवाली के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तो घायलों को छोड़कर झगड़ा कर रहे बाकी सारे लोग फरार हो गए। पुलिस ने चारों घायलों को मेडिकल कराने के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। साथ ही बहादरपुर से आए युवकों में से एक को हिरासत में भी लिया गया है। एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।