चारधाम यात्रा से पहले पुलिस चलाएगी स्पेशल ड्राइव, जानकारी छुपाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। उत्तराखण्ड में 03 मई से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। चारधाम यात्रा की सुरक्षा को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे प्रदेश में सत्यापन अभियान चलाने का निर्देश दिया है। सीएम के आदेश पर हरिद्वार में भी 10 दिनों तक विशेष सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से शुरू होने वाले स्पेशल ड्राइव में हरिद्वार के सभी स्लम एरिया, औद्योगिक क्षेत्रों, बस्ती और गांवों को चिन्हित कर सघन सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही ट्रेवेल एजेंट, बस, रिक्शा, टेम्पो आदि को भी चेक किया जाएगा। उन्होंने साफ तौर से चेतावनी दी है कि सत्यापन अभियान में जानकारी छुपाने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।