पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए लाई जा रही 240 पेटी अंग्रेजी शराब पुलिस ने पकड़ी, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। जनपद में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थाना झबरेड़ा पुलिस ने शनिवार देर रात को अवैध शराब तस्करी की चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर मानकपुर बाईपास रोड पर सहारनपुर की ओर से आते हुए आयशर ट्रक UP11BT/7963 से चालक मनोज उर्फ मोनू पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम गडोला थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उ.प्र. और हेल्पर अंकित पुत्र किरन सिंह निवासी ग्राम सालार थाना किठौर जिला मेरठ उ.प्र. के कब्जे से कुल 240 पेटी अंग्रेजी शराब अवैध चंडीगढ़ मार्का बरामद की।

अभिगणो द्वारा बताया गया कि यह शराब चंडीगढ़ में उनके अन्य साथियो द्वारा इकट्ठा करके हम लोगो को दी गयी थी, जिसका हम लोग फर्जी सामान का ई-वे बिल अपने पास रखते है ताकि रास्ते में हम लोगो को कोई रोकेगा तो हम उसे वह बिल दिखा देते। अभी भी जब पुलिस ने पकड़ा तो हमने ट्रक के पीछे प्लास्टिक का स्क्रैप भरा हुआ था तथा उसके अन्दर बीच में शराब की पेटियाँ छिपाकर रखी थी। जिसे हम लोगो को हरिद्वार पहुंचाना था। हरिद्वार में हमें प्रवेश नाम के एक व्यक्ति से मिलना था जो हमे बताता की हरिद्वार में शराब कहाँ पहुंचानी है ।

अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना झबरेड़ा पर मु.अ.सं. 571/22 धारा 60,72 आबकारी अधि. व 467/468/471/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया है। अभिगणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त…

  1. मनोज उर्फ मोनू पुत्र बृजपाल, निवासी ग्राम गढोला थाना गागलहेडी, जिला सहारनपुर उ.प्र.।
  2. अंकित पुत्र किरन सिंह, निवासी ग्राम सालार थाना किठौर, जिला मेरठ उ.प्र.।
  3. प्रवेश नाम पता अज्ञात व अन्य 04 व्यक्ति।

बरामदगी…

कुल 240 पेटी अंग्रेजी शराब अवैध चंडीगढ़ मार्का।

पुलिस टीम…

  1. संजीव थपलियाल, थानाध्यक्ष।
  2. मनोज रावत, उ.नि.
  3. विपिन कुमार, उ.नि.
  4. हाकम सिंह, उ.नि.
  5. नरेंद्र रावत, उ.नि.
  6. का. नूरहसन।
  7. का. रणवीर।
  8. का. मोहित खंतवाल।
  9. का. जितेंद्र।
  10. का. सुन्दर।
  11. का. चालक प्रमोद कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!