पुलिस की अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी, लक्सर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान 04 वाहनों को अवैध खनन में किया सीज…
हरिद्वार/लक्सर। एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की धरपकड़ हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग-अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया।
जिसके क्रम में बुधवार 10 जनवरी की रात्रि को अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुये कोतवाली लक्सर पुलिस लक्सर क्षेत्र चैकिंग के दौरान 04 वाहनों को अवैध खनन मे सीज किया गया।
खनन सम्बन्धी रिपोर्ट अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी।
सीज वाहनों का विवरण…
01- UP14HT/7385 डम्फर।
02- UP15FT/7713 ट्रक 18 टायरा।
03- UP37T/8809 ट्रक 18 टायरा।
04- UP15FT/0182
पुलिस टीम…
01- उ.नि. मनोज नौटियाल, चौकी प्रभारी भिक्कमपुर।
02- उ.नि. दीपक चौधरी।
03- हे.का. भूपेंद्र सिंह।
04- का. दिनेश वर्मा।