हरिद्वार में एक इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर सस्पेंड, जानिए मामला
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने में लापरवाही के चलते निरीक्षक ऐश्वर्या पाल और बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी जयवीर सिंह रावत को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि रुड़की के एक मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भी सम्मन तामिल ना करने को लेकर कोर्ट ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे जिसके बाद एस एसपी द्वारा दोनों अधिकारियों को निलंबित किया गया है।