15 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ़्तार, कहां, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
पथरी / हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में दिए गए आदेश, निर्देश के अनुपालन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महोदय लक्सर के कुशल निर्देशन में थाना पथरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व उसके विरुद्ध निरोधात्मक अभियान को लगातार जारी रखते हुए सोमवार को अभियुक्त शहजाद पुत्र फुरकान निवासी जोरासी थाना रुड़की जिला हरिद्वार उम्र 36 वर्ष को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान गुर्जर बस्ती पीर वाली सड़क की टंकी के पास से पकड़ा गया जिसके कब्जे से 15 ग्राम स्मैक बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध Ndpc Act में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त…
शहजाद पुत्र फुरकान, निवासी जोरासी, थाना रुड़की जिला हरिद्वार, उम्र 36 वर्ष।
बरामदगी…
1- 15 ग्राम स्मैक
पुलिस टीम का विवरण…
1 – उ.नि. चरण चौहान, चौकी प्रभारी।
2 – उ.नि. बिरेन्द्र।
3 – का. जयपाल।
4 – का. दीपक डबराल।
5 – का. अनिल।