गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स, छात्रों और स्टाफ को नए कानूनों के प्रति किया गया जागरूक…
हरिद्वार। शनिवार 29 जून को पुलिस महानिरीक्षक अरूण मोहन जोशी के कुशल निर्देशन में एवं उपसेनानायक सुश्री अरुणा भारती के निकट पर्यवेक्षण में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में नए अपराधिक कानून से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम, सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स/ छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को नये आपराधिक कानूनों के संबंध में जागरूक करते हुए प्रशिक्षण के शुभारम्भ के अवसर पर इंस्पेक्टर संजय चौहान द्वारा प्रशिक्षुओं को नये कानून से संबंध मे सरकार का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए नए कानून की आवश्यकता एवं बदलाव इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह के द्वारा एफआईआर एवं फाइनेंशियल फ्रॉड के विषय में जानकारी दी गई। उप निरीक्षक संजय गौड़ के द्वारा चैन स्नेचिंग, मोब लिंचिंग, सामुदायिक सेवा, हिट एण्ड रन मामलो के विषय में प्रशिक्षुओं को जानकारी दी। उपनिरीक्षक आशा पंचम के द्वारा नागरिक सुरक्षा संहिता के विषय में जानकारी दी गई। उपनिरीक्षक निशांत कुमार के द्वारा फोरेंसिक विज्ञान एवं जांच में इसके महत्व के बारे में बताया गया, सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र की टीम के द्वारा प्रशिक्षण के अंतिम चरण में प्रशिक्षुओं के प्रश्नो का उत्तर देकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविधालय के एसोसिट प्रोफेसर डॉक्टर राकेश भुटियानी, श्रीमती निधि हांडा, कुलभूषण शर्मा एवं उपनिरीक्षक गुरप्रीत कौर, मनोज भंडारी विश्वविद्यालय के अन्य स्टाफ के द्वारा अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया गया।