अवैध कच्ची शराब पर लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 38 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद, 1700 लीटर अवैध लाहन किया नष्ट, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
लक्सर/हरिद्वार। पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक द्वारा सभी चौकी प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।लगातार कार्यवाही करते हुए रविवार को मुख़बिर ने सूचना दी कि कराल में नाले के किनारे झाड़ियों के बीच छिपकर गांव डेरा कराल निवासी दीपक शर्मा पुत्र पुष्पानन्द तथा आकाश पुत्र तेल्लूराम छिपकर भट्टी लगाकर अवैध कच्ची शराब निकाल रहे हैं, सूचना पर प्रभारी चौकी रायसी उनि. विनय मोहन द्विवेदी और कर्म.गण कांस्टेबल संदीप चौधरी, कांस्टेबल अरुण चौहान, कांस्टेबल यशपाल व होमगार्ड नीटू द्वारा गाँव डेरा कराल थाना लक्सर में नाले के किनारे झाड़ियों के बीच दबिश दी गयी तो अभियुक्त दीपक शर्मा व उसका साथी आकाश पुलिस को देखकर पानी के गहरे नाले व झाड़ियों का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर 38 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा अभियुक्तों द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए लगाए गयी भट्टियाँ व भट्टी उपकरण तथा अवैध कच्ची शराब बनाने हेतु जमीन में गड्ढे बनाकर प्लास्टिक की पन्नियों में भरे लहान तथा लोहे के ड्रामों में रखे करीब 1700 लीटर अवैध लाहन बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर बरामद करीब 1700 लीटर लाहन को गिराकर नष्ट किया गया। फरार अभियुक्त दीपक शर्मा व आकाश के विरुद्ध थाना हाजा पर अंतर्गत धारा 60(2) आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्तगण…
01. दीपक शर्मा पुत्र पुष्पनन्द, निवासी ग्राम डेरा कराल, थाना को. लक्सर, हरिद्वार।
02. आकाश पुत्र तेल्लूराम, निवासी ग्राम डेरा कराल, थाना को. लक्सर, हरिद्वार।
बरामद माल…
38 लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्टी उपकरण और अवैध कच्ची शराब बनाने हेतु रखा 1700 लीटर लाहन।
पुलिस टीम…
01. प्रभारी चौकी रायसी विनय मोहन द्विवेदी।
02. कां संदीप चौधरी।
03. कां अरुण चौहान।
04. कां यशपाल।
5- होमगार्ड नीटू।