शहरी क्षेत्र मे व्यापारी का चालान काटना पडा भारी । व्यापारियो के हंगामे के बाद सीपीयू के कर्मचारी मौके से निकले।
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मेला अस्पताल के निकट सीपीयू कर्मियों को व्यापारी का चालान काटना भारी पड़ गया । जिसके बाद व्यापारियों ने सीपीयू का घेराव कर दिया। विरोध बढ़ता देख सीपीयू कर्मियों ने मौके से निकलने में ही अपनी भलाई समझी। दरअसल व्यापारियों की मांग के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने हरकीपैड़ी से सटे व्यस्त इलाकों में चालान ना काटने का पूर्व में आश्वासन दिया था… लेकिन शहर में अपराध रोकने के लिए बनाई गई सिटी पुलिस यूनिट केवल चालान काट कर अपनी जिम्मेदारी पूरी करने में लगी हुई है…. आज दोपहर यहां मेला अस्पताल के पास में वन विभाग कार्यालय के समीप सीपीयू कर्मी दोपहिया वाहन चालकों का चालान काट रहे थे कि तभी पड़ोस से गुजर रहे एक व्यापारी नेता के चालान काटने को लेकर सीपीयू कर्मियों की कहासुनी हो गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे बड़ी संख्या में व्यापारियों ने सीपीयू का घेराव कर दिया। विरोध बढ़ता देख सीपीयू कर्मी मौके से निकल लिए। व्यापारियों के अनुसार पुलिस के आला अधिकारियों ने पहले ही उन्हें आश्वासन दे रखा है कि हरकीपौड़ी से सटे व्यस्त इलाकों में चालान नहीं काटे जाएंगे। बावजूद इसके सीपीयू कर्मी बाजारों में घूम-घूम का चालान काट रहे हैं।