हरिद्वार पुलिस ने किया एसबीआई मिनी ब्रांच शॉप में चोरी का खुलासा…

हरिद्वार / पिरान कलियर। मंगलवार 04 जून को वादी सैफ़ पुत्र मुसर्रत अली निवासी ग्राम मुक़र्बपुर, कलियर द्वारा चांद साबरी गेस्ट हाउस स्थित वादी की एसबीआई मिनी ब्रांच दुकान से ₹50000 चोरी होने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 227 /24 धारा 380 पंजीकृत कराया गया।

जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा नई बस्ती कलियर से बाल अपचारी सहित बाप-बेटे को हिरासत में लेते हुए ₹38000 नगदी बरामद की गई।

नाम पता अभियुक्त…
1- मोहम्मद सलीम खान पुत्र बाबू खान, निवासी शेल्टर मीना बाजार रोड जामा मस्जिद गते नंबर 2 के पास उर्दू पार्क दिल्ली हाल निवासी नई बस्ती कलियर।
2- बाल अपचारी।

बरामदगी…
₹38000 नगदी।

पुलिस टीम…
1- व.उ.नि. आमिर खान।
2- अ.उ.नि. रामअवतार।
3- का. जितेंद्र सिंह।
4- का. चा. नीरज राणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!