अवैध खनन के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही जारी…
हरिद्वार / लक्सर। एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिस क्रम में पुलिस टीम द्वारा लक्सर क्षेत्रांतर्गत बाणगंगा भोगपुर से अवैध खनन करते हुए 01 ट्रेक्टर ट्राली को पकड़कर अवैध खनन मे सीज किया गया। खनन सम्बन्धी रिपोर्ट अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को प्रेषित की गयी।
सीज वाहन का विवरण…
ट्रेक्टर ट्राली बिना नम्बर- महिंद्रा 575 डीआई।
पुलिस टीम…
01- उ.नि. मनोज नौटियाल।
02- हे.कांस. बलविन्द्र।
03- कां. जयपाल।