जीआरपी हरिद्वार ने गिरफ्तार किया 15 हजार का इनामी बदमाश, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जीआरपी हरिद्वार ने 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। लूट के आरोपी कि पुलिस 06 सालों से तलाश कर रही थी। जीआरपी थाने में जानकारी देते हुए एसपी जीआरपी अरुणा भारती ने बताया कि आरोपी ने साल 2016 में ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें गैंग के चार सदस्य पकड़े गए थे और पांचवा सदस्य फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर जीआरपी ने आरोपी राजा को हरिद्वार बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी सांसी गैंग का सदस्य है। यह गैंग देशभर में रेलवे स्टेशनों और ट्रेन में लूट और चोरी जैसे अपराध करता है।