महिला आरक्षी रिनू गौतम सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित
रानीखेत (सतीश जोशी):
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को देहरादून पुलिस मुख्यालय में स्थानीय कोतवाली में कार्यरत महिला आरक्षी रिनू गौतम को पुलिस सेवा में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए ” सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह ” से सम्मानित किया गया। महिला आरक्षी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने यह पदक पहनाया। स्थानीय कोतवाली में तैनात महिला आरक्षी को यह सम्मान पुलिस विभाग में उनकी ईमानदारी, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए दिया गया है। उनको यह सम्मान मिलने से स्थानीय कोतवाली सहित जिले भर के पुलिसकर्मियों ने खुशी का इजहार किया है। पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु ने महिला आरक्षी को इस सम्मान हेतु शुभकामना दी है। उन्होंने जिले से ही इस सम्मान को पाने वाले उप निरीक्षक जसविंदर सिंह एवं हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह को भी बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
इधर रिनू गौतम को सराहनीय सेवा सम्मान पदक मिलने पर कोतवाली रानीखेत में मिष्ठान वितरण कर बधाई दी गई। महिला आरक्षी को बधाई देने वालों में कोतवाली प्रभारी हेम चंद्र पंत, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक डी एस नेगी, उप निरीक्षक रमेश चंद्र सौन, उप निरीक्षक रिंकी सिंह, विनोद फुलारा, योगेंद्र प्रकाश, कैलाश रावत, कमल गोस्वामी सहित कई कोतवाली कर्मचारी शामिल हैं।