फर्ज़ी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचा था हरिद्वार, पुलिस से कर रहा था होटल में कमरा बुक कराने की मांग, जानिए पूरा मामला…

हरिद्वार। बुधवार को एक व्यक्ति द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर को स्वयं को 2018 बैच का आई.पी.एस. अधिकारी बताते हुए अपने व अपनी दोस्त के लिए कोतवाली नगर पुलिस को अपने लिए रहने के लिए गेस्ट हाऊस व साथ चलने के लिए एक कॉन्स्टेबल की मांग करने लगे, उक्त व्यक्ति की बातों पर शक होने पर क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में टीम बनाकर उक्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी जुटाने हेतु कहा गया, जानकारी जुटाने के पश्चात ज्ञात हुआ कि उक्त नाम 2018 बैच का कोई भी आईपीएस अधिकारी नहीं है इसी बीच वह व्यक्ति कोतवाली नगर हरिद्वार पहुंच गया और एस.एस.आई. कोतवाली नगर हरिद्वार को अपने पद का रौब दिखाते हुए रहने व खाने-पीने एवं वाहन आदि की व्यवस्था करने हेतु कहने लगा, कोतवाली नगर कार्यालय में बिठाकर पुलिस द्वारा व्यक्ति को आईडी दिखाने कहा गया तो वह सकपकाने लगा, सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मैं यूपीएससी की तैयारी कर रहा हूं साथ ही लॉ भी कर रहा हूं, 02 दिन से उत्तराखंड भ्रमण पर अपनी एक महिला मित्र के साथ आया था और मैंने यह सोचा कि आईपीएस अधिकारी बताकर पुलिस से सुविधाएं प्राप्त कर लूंगा तत्पश्चात उक्त व्यक्ति को नियम अनुसार गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अंतर्गत धारा 419/170 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पकड़े गए अभियुक्त का नाम पता…

सागर वाघमारे पुत्र न्यानोबा वाघमोड़े, निवासी फ्लैट नंबर 302, दत्तात्रेय कॉन्प्लेक्स, सी विंग, थाना निरूल, जिला ठाणे, नवी मुंबई, महाराष्ट्र, उम्र 28 वर्ष।

पुलिस टीम…

  1. अभय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर।
  2. सुश्री विशाखा भदाने, सहायक पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार।
  3. राकेंद्र कठैत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली।
  4. वरिष्ठ उप निरीक्षक अरविंद रतूड़ी, कोतवाली नगर हरिद्वार।
  5. आरक्षी शशिकांत त्यागी।
  6. आरक्षी राजेश सेमल्टी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!