फेसबुक पर दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाया, अश्लील वीडियो बनाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। झबरेड़ा थाने की रहने वाली युवती ने आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था।
शहर कोतवाल राकेन्द्र कठैत ने बताया कि झबरेड़ा थाने क्षेत्र में रहने वाली लड़की ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी फेसबुक पर अमरोहा उत्तर प्रदेश के रहने वाले आकाश कश्यप से दोस्ती हुई थी। दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई, उसके बाद आरोपी ने उसे मिलने के लिए हरिद्वार होटल में बुलाया, जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई, आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी ने युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस टीम ने अमरोहा जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी पुलिस टीम को देखकर दीवार कूदकर भागने का प्रयास कर रहा था, तभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।