उपद्रव की जानकारी मिलते ही एसएसपी के नेतृत्व में मौके पर भारी संख्या में पहुंची फोर्स, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार / खानपुर। थाना खानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शेरपुर बेला व माडाबेला के ग्रामीणों के मध्य ग्राम समाज की भूमि के कब्जे को लेकर चल रहे विवाद पर पूर्व में थाना स्तर से 107/116 द.प्र.सँ. की कार्यवाही कर रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित की गई थी व उपजिलाधिकारी द्वारा अविलंब ग्रामीणों को जमीन की पैमाइश हेतुँ प्रशासनिक टीम गठित करने को निर्देशित किया गया था।
उक्त जमीनी विवाद को लेकर आज बुधवार 14-12-22 को ग्राम प्रधान पति शेरपुरबेला सुखदेव द्वारा पुलिस/प्रशासन को सूचित किये बिना जमीन पर कब्जे को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ अपने घर पर रखी गई मिटिंग के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की सूचना पर पुलिस टीम के मौके पर पहुंचकर विवाद की स्थिति को रोकने के लिए दोनों गाँव के ग्राम प्रधानों को थाने लाने के लिए सरकारी वाहन मे बिठाया गया तो शेरपुरबेला गांव के ग्रामीणों के द्वारा एकदम एक राय होकर पुलिस टीम पर हमला व पथराव कर सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा अनियंत्रित स्थिती को कंट्रोल करते हुए थानाध्यक्ष खानपुर को उपद्रवी तत्वों के साथ सख्ती से निपटते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।