यमराज ने किया चाईनीज माझे के दुष्प्ररिणामों के प्रति जागरूक, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। दुर्घटनाओं का सबब बने चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने तथा आम लोगों को जागरूक करने के लिए श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के नेतृत्व में अनूठा अभियान चलाया गया। अभियान के तहत यमराज खुद सड़कों पर उतरे और शहर के कई थानों, कोतवालिया और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुचंकर अधिकारियों से प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की बिक्री रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की।
चाईनीज मांझे की बिक्री रोकने के लिए निरंतर अभियान चला रहे श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि चाईनीज मांझे के चलते रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई लोग प्रतिबंधित मांझे की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। रविवार को कनखल के एक युवक की गर्दन चाईनीज मांझे से कट गयी। चिकित्सकों को उसकी जान बचाने के लिए उसकी गर्दन में दर्जनों टांके लगाने पड़े। कुछ दिन पहले वे स्वयं भी प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की चपेट में आ चुके हैं। पुलिस और प्रशासन से बार-बार मांग करने के बावजूद भी प्रतिबंधित मांझा जमकर बिक रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि मन की बात कार्यक्रम में चाईनीज मांझे के दुष्प्रभावों और इससे हो रही दुर्घटनाओं पर भी चर्चा करें। उन्होंने कहा कि चाईनीज माझे के कारण बुजुर्ग बच्चे महिलाएं आए दिन चोटिल हो रही हैं। इस घातक मांझे की किसी भी सूरत में बिक्री नहीं होनी चाहिए।
वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश जोशी व जेपी बड़ोनी ने कहा कि न्यायालय और भारत सरकार द्वारा चाइनीज मांझे को प्रतिबंधित किया गया है। इसके बाद भी प्रतिबंधित मांझे की खुलेआम बिक्री और उपयोग हो रहा है। इससे लोग घायल हो रहे है। पक्षी भी इसकी चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। प्रशासन प्रतिबंधित मांझे पर रोक लगाने में ढुलमुल रवैया अपना रहा है। उन्होंने कहा कि यदि चाईनीज माझे से पतंग उड़ाने वालों से पूछताछ की जाए तो इसे बेचने वालों पर आसानी से नकेल कसी जा सकती है।
सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की बिक्री रोकने के लिए थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्वयं भी बाजारों में छापामारी की, लेकिन प्रतिबंधित मांझा नहीं मिला। लोगों द्वारा जानकारी दी गयी है कि प्रतिबंधित मांझा चोरी छिपे बेचा जा रहा है। इसका संज्ञान लेते हुए एक बार फिर कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान समाजसेवी जेपी बडोनी, दिनेश जोशी, यमराज बने दुर्गा सिनरी कला केंद्र के कलाकार प्रशांत शर्मा, संजय, नीरज वर्मा, सुमित वर्मा, सचिन कुमार, कुलदीप राणा आदि ने नुक्कड़ नाटक से राहगीरों को चाइनीस मांझे के दुष्परिणामों से अवगत कराया।