वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. श्रवण कुमार शर्मा ने संभाला कार्यभार…

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविधालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. श्रवण कुमार शर्मा ने विभाग में पहुंच अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर विभिन्न शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उनके विभागीय कार्यालय पहुंच उन्हें शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु व कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने जॉइन करते समय आभार व्यक्त किया है। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व डॉ. श्रवण कुमार शर्मा कुलपति कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कुलपति से मिलकर विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा प्राप्त आदेश से अवगत कराते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

प्रो. श्रवण कुमार के कार्यभार ग्रहण करने से शिक्षको व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में हर्ष की लहर है। सभी ने एक स्वर से प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है।
इस अवसर पर आईक्यूएससी के निदेशक प्रो. विवेक कुमार ने कहा कि प्रो. श्रवण कुमार शर्मा को वर्तमान गुरुकुल प्रशासन ने पूर्व कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री के सभी आदेशों को बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में निरस्त कर दिया था और प्रो. शर्मा को ससम्मान पूर्व पद पर स्थापित कर दिया है।

संकायाध्यक्ष मानविकी के प्रो अम्बुज शर्मा ने कहा कि प्रो श्रवण कुमार शर्मा के विश्व विद्यालय में पुनः उसी पद पर आने जॉइन करना बड़ी बात है ।विश्वविद्यालय के लिये गौरव की बात है। इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष के प्रो प्रभात कुमार ने कहा कि प्रो श्रवण कुमार शर्मा ने विश्वविद्यालय के लिये विशेष कार्य किया है।विश्वविद्यालय के विकास के लिए कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है।
जंतु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो देवेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि प्रो श्रवण कुमार शर्मा विश्वविद्यालय के लिए गौरव है।विश्वविद्यालय के हित में कई बार समस्याओ परेशानियों का सामना किया है। प्रो शर्मा का विश्वविद्यालय में पुनः जॉइन करना शिक्षिको व कर्मचारियों के लिये हितकर है।
शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रो श्रवण कुमार शर्मा को सम्मान जॉइन कराने से विश्वविद्यालय में समरसता का माहौल पल्लवित होगा।डॉश्रवण कुमार ने समय-समय कर्मचारियों व शिक्षकों की लड़ाई में अहम भूमिका अदा की है।प्रो शर्मा ने विश्वविद्यालय के विकास के लिए महत्वपूर्व संघर्ष किया है।कर्मचारी यूनियन के पूर्व महामंत्री दीपक आनंद ने कहा गुरुकुल प्रशासन ने प्रोफेसर शर्मा शर्मा को विभाग अध्यक्ष पद पर पुनः स्थापित कर विश्वविद्यालय का गौरव तो बड़ा ही है साथ ही कर्मचारियों शिक्षकों के लिए प्रोफेसर शर्मा एक संभल के रूप में है आज प्रत्येक कर्मचारी और शिक्षक के अंदर खुशी की लहर दौड़ गई है इस अवसर पर रमेश कुमार शर्मा में कहां के प्रोफेसर शर्मा आने वाले समय में विश्वविद्यालय के हितों के लिए महत्वपूर्ण काम करेंगे गुरुकुल प्रशासन ने उन्हें जॉन करा कर जिस पथ पर स्थापित किया है उसके लिए प्रशासन धन्यवाद का पात्र है इस अवसर पर दीपक वर्मा ने कहा कि प्रोफेसर श्रवण कुमार शर्मा ने पूर्व कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री के कार्यकाल में जितना कष्ट उठाया है वह सभी कष्ट वर्तमान प्रशासन ने एक पल में ही दूर कर दिए हैं

शर्मा को ज्वाइन कराने वाले कर्मचारियों शिक्षक अरविंद कुमार, राजकुमार, हेमंत सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह मलिक, अजय कुमार, चरणजीत, अंकित कृषणात्रि, अरविंद कुमार शर्मा, विजय प्रताप सिंह, पंकज कुमार व डॉ. पंकज कौशिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!