अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल हरिद्वार के कार्यकर्ता ज्वालापुर कोतवाल से मिले
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी से मुलाकात की। जिला महामंत्री विवेक वर्मा ने कोतवाल प्रवीण कोश्यारी को संगठन द्वारा पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संगठन आपके साथ हर समय खड़ा है। पुलिस प्रशासन को हमारा हर सम्भव सहयोग मिलेगा।
वहीं बजरंग दल के जिला मंत्री अंकित राठौर ने कहा कि जैसा महाकुंभ का समय चल रहा है तो अगर आपको कहीं भी संगठन की जरूरत पड़े तो हम सभी आपके साथ है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला महामंत्री विवेक वर्मा, बजरंग दल के जिला मंत्री अंकित राठौर , जिला उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, आकाश पंवार, साहिल वर्मा आदि शामिल रहे।