(स्वागत) बड़ा अखाड़ा उदासीन की जमात पहुंची हरिद्वार,फूल मालाओं से हुआ जोरदार स्वागत, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पूरे देश में भ्रमण के दौरान श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े की जमात हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार महाकुंभ में पूरे देश के लिए भ्रमण पर निकली श्री पंचायती अखाड़े की जमात हरिद्वार पहुंची, जिसका कनखल के वैष्णवी अपार्टमेंट के बाहर संतो ने जोरदार स्वागत किया।
श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत रघुमुनि ने बताया कि अखाड़े की यात्रा पूरे देश में 12 वर्ष तक भ्रमण पर रहती है। लेकिन इस बार हरे राम आश्रम में श्रीरामायण का आयोजन हो रहा है जिसमें भाग लेने श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की जमात आई है। जिसमें 50 से ज्यादा संत मौजूद हैं। पूरे 12 वर्ष देश के अलग-अलग कोनों में जमात भ्रमण करती है।
जमात की अगुवाई महंत रघुमुनि, महंत दुर्गादास, महंत अवधेतानंद ने की। पूर्व पार्षद सीमा देवी, समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। अखाड़े के संतों भी मौजूद रहे जिसमें कोठारी महंत दामोदर दास, गोविंद दास, महंत कमल दास, अमरनाथ, जगत राम, महंत कपिल मुनि, ब्रह्मम मुनि, विजेंद्र, राजेश, प्रेम कुमार, तनुजा आदि मौजूद रहे।