तीसरे दिन मिला वार्डन आलोकी का शव, खड़खड़ी श्मशान घाट पर किया गया अंतिम संस्कार…
हरिद्वार। राजाजी पार्क की चीला रेंज में विगत सोमवार को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की वजह से वन्य जीव प्रतिपालक चीला सुश्री आलोकी नहर में गिरकर लापता की श्रेणी में चल रही थी, जिनका पार्थिव शरीर आज प्राप्त हो गया है। इस दुर्घटना में सुश्री आलोकी सहित पांच लोगों की असामयिक मृत्यु हुई है।
बृहस्पतिवार को सुश्री आलोकी के पार्थिव शरीर को अन्तिम संस्कार के लिये खड़खड़ी श्मशान घाट लाया गया, जहां पारम्परिक रीति-रिवाज से अन्तिम संस्कार करते हुये अश्रूपूरित विदाई दी गयी।
सुश्री आलोकी को मुखाग्नि उनके पति डॉ. समीर चौधरी व बहन के बेटे ने दी।
सुश्री आलोकी को वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा, निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, निदेशक राजाजी साकेत बडौला, डीएफओ नीरज शर्मा, एसडीएम अजय बीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रविन्द्र जुवॉंठा, परिजन, बड़ी संख्या में पदाधिकारी, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी, जन-समूह ने श्रद्धांजलि देते हुये दिवंगत आत्माओं की शान्ति की कामना की तथा ईश्वर से शोक संतप्त परिजनों को यह दारूण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये प्रार्थना की।