ग्राम प्रधानों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से जताई विकास कार्यों की उम्मीद…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। न्याय पंचायत लालढांग से संबंधित ग्राम सभाओं के प्रधानों और प्रतिनिधियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की समस्याओं को दूर कर सड़कें एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग उठाई। स्वामी यतीश्वरानंद ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से हर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
गुरुवार को वेद मंदिर आश्रम में लालढांग नया पंचायत से संबंधित ग्रामों के प्रधानों ने स्वामी यतीश्वरानंद से बताया कि कांग्रेस के विधायक ने क्षेत्र में विकास बाधित कर दिया है, करीब 09 महीने के समय में कोई काम नहीं हुआ है। जनता को आपके माध्यम से क्षेत्र में विकास कार्य सुचारू रहे इस संबंध में आप से बड़ी उम्मीदें हैं। उन्होंने बताया कि बारिश के बाद से ग्रामों के संपर्क मार्ग बदहाल स्थिति में हो गए हैं, जंगली जानवरों से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं हो रहा है, तटबंध में बनने से पानी में कटाव कर दिया था, उससे बचाव के लिए कोई काम नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामों में जल जीवन मिशन से बन रही पानी की टंकी के काम भी अटके हुए हैं, ग्रामीणों को शुद्ध जल की बहुत ही आवश्यकता है, इसलिए समय पर काम कराने की जरूरत है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्राम प्रधानों की जनहित की समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समुचित क्षेत्रों के विकास के लिए कटिबद्ध है। जल्दी ही सड़को, बिजली, पानी आदि समुचित समस्याओं पर काम होना शुरू हो जाएगा।
इस मौके पर गाजी वाली के ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी, श्यामपुर से योगेश चौहान, विकास कुमार, सज्जनपुर से सुनील पाल, दूधिया दयालवाला से यशपाल सिंह, गैंडीखाता से जितेंद्र पोखरियाल आदि शामिल हुए।