उत्तरी हरिद्वार में बंदरों के दो गुटों में संघर्ष , देखें वीडियो
Sumit yashkalyan
हरिद्वार ।शहर में लगातार बढ़ रही बंदरों की संख्या ने स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, खास तौर पर उतरी हरिद्वार के लोग इन दिनों बंदरो के आतंक से काफी परेशान हैं। बंदर घरों में घुसकर खाने पीने का सामान उठा ले जाते हैं कई बार बंदर काट लेते हैं, जिससे बचने के लिए अधिकतर लोगों ने अपने घरों में जाल लगवाएं हैं लेकिन आए दिन खाने-पीने के सामानों को लेकर बंदरों के गुटों में आप से संघर्ष दिखाई देता रहता है, आज भी इसी तरह खड़खड़ी क्षेत्र में दो बंदरो के गुटों में संघर्ष होता दिखाई दिया, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बाद भी वन विभाग इन बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ने का काम नहीं कर रहा है।