सड़क पर छात्रों के दो गुटों में चले लाठी-डंडे, मची भगदड़…
हरिद्वार। हरिद्वार में स्कूली बच्चे गुंडागर्दी में उतर आए हैं। मामला पथरी क्षेत्र के बादशाहपुर में स्थित जेएसबी स्कूल के बाहर का बताया जा रहा है। जहां स्कूली ड्रेस में बच्चे लाठी-डंडे चलाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। हाथ में लोहे की रॉड और धारदार हथियार लेकर छात्र एक दूसरे के पीछे भागते नजर आ रहे हैं। घटना के वक्त हरिद्वार -लक्सर मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल मचा रहा लेकिन कोई भी व्यक्ति बीच-बचाव के लिए सामने नहीं आया। वही इस घटना की अभी तक पुलिस को भनक तक नहीं है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।