गंगा घाट पर दो भिखारी आपस में भिड़े, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गंगा किनारे दो लोगों के लड़ने का वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है। वीडियो हरकी पौड़ी गंगा किनारे सुभाष घाट के पास का बताया जा रहा है। जिसमें दो लोग आपस में लड़ रहे हैं और एक दूसरे को लात-घूंसे मार रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने लड़ने वाले दोनों लोगों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।बताया जा रहा है कि दोनों गंगा घाट पर भीख मांगने का काम करते हैं और नशे की हालत में आपस में किसी बात को लेकर लड़-झगड़ रहे थे। फिलहाल पुलिस तक मामला पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने दोनों को अलग कर मामले को शांत कर दिया है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि यहां पर शराब पीकर भिखारियों के रोज आपस में लड़ने-झगड़ने की घटनाएं आम बात हो गई हैं।