जनविरोधी नीतियों के चलते हटाए गए त्रिवेंद्र सिंह रावत- अवतार सिंह भड़ाना
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाने पर अब भाजपा के अंदर विरोध के स्वर मुखर हो गए हैं। केवल उत्तराखंड के विधायकों ही नाराज नहीं हैं,बल्कि राज्य से लगे उत्तर प्रदेश के जनपदों के विधायकों में भी नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की मीरापुर से भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा जन विरोधी नीतियों के चलते ही उनको हटना पड़ा । भड़ाना ने कहा त्रिवेन्द सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हु ई। कहा कि तपोवन रैणी आपदा के प्रभावित पीड़ित परिजनों को कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई । बचाव कार्य में विलंब कराया गया तथा लापता लोगों के वों को ढूंढने में पूरी तरह से लापरवाही बरती गई ।
इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा तीर्थ पुरोहितों की सहमति के बिना देवस्थानम बोर्ड बनाकर यह काला कानून उनके ऊपर थोपा गया। भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने कहा किस राज्य में अफसरशाही पूरी तरह से हावी रही, जिसका खामियाजा भाजपा सरकार को भुगतना पड़ा ।उन्होंने कहा भाजपा की जन विरोधी नीतियों का ही परिणाम है कि लोग अब भाजपा से किनारा करने लगे हैं।