चालबाजी। सर्राफा कारोबारी की पत्नी घरेलू महिलाओं से लाखों रुपए लेकर फरार, जानिए मामला…
हरिद्वार / कनखल। हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में जगजीतपुर की घरेलू महिलाओं को मुनाफे का झांसा देकर एक सर्राफा कारोबारी की पत्नी लाखों रुपए लेकर फरार हो गई है। पैसा डूबने का पता चलने पर पीड़ित महिलाएं थाने के चक्कर काट रही हैं, कारोबारी ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी होने की शिकायत दर्ज कराई है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की निर्देश दिए हैं बता दें कि जगजीतपुर निवासी काजल भावना, संतोष, नीलेश्वर ने शिकायती पत्र देकर बताया है कि जगजीतपुर में एक सर्राफा की दुकान चलाने वाले व्यक्ति की पत्नी ने उनसे 20 लाख रुपए की रकम ली है उसने उन्हें झांसा दिया था कि उसके पति का बाहर से सोना आना है इसके लिए उसे पैसों की जरूरत है जो मुनाफे के साथ पैसा उन्हें लौटा देगी, घरेलू महिलाओं ने अलग-अलग माध्यम से पैसा इकट्ठा करके उसे ₹20 लाख दिए, जनवरी से ही वह पैसा लौटाने में टाल मोल कर रही थी अप्रैल में जब पैसा मांगा गया तो उसने उनके साथ गाली-गलौज की और अब महिला पैसे लेकर फरार हो गई है, महिला के पति ने थाने में गुमशुदगी दर्ज भी कराई है।