गंगा में पुष्प अर्पित कर पुलवामा के शहीदों को दी श्रधांजलि, देखें वीडियो
Haridwar / Tushar Gupta
हरिद्वार। आज देश पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के बलिदान को याद कर रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार में भी इस मौके पर समाजिक संस्थाओं द्वारा गंगा पूजन कर शहीदों को श्रधांजलि दी गई, श्रधांजलि अर्पित करने वाले लोगों द्वारा आज के दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाए जाने की मांग की गई, इस मौके पर श्री परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि आज के ही दिन पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए अपने वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए आज हमने गंगा जी में पुष्प अर्पित कर पूजन किया है और उनके बलिदान कोई याद किया है, उन्होंने कहा कि आज के दिन को वैलेंटाइन डे के रूप में ना मना कर शहीद दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए ,जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी भी शहीदों के बलिदान से रूबरू हो सके, इस मौके मौजूद लोगों ने भी शहीदों के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस मौके पर डॉ विशाल गर्ग, कथावाचक पवन शास्त्री,जे पी बडोनी,सुनील प्रजापति, अश्वनी कुमार, विनोद मिश्रा, सचिन चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे,