अश्लील इशारा करने के आरोप में आठ महिला गिरफ्तार,जानिये पूरा मामला
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कोतवाली पुलिस ने अश्लील इशारा करने के आरोप में आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया है. सभी महिलाएं हरिद्वार जिले के अलग-अलग जगहों की रहने वाली हैं. जो बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के बाहर राहगीरों को अश्लील इशारे करती थी। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा कि एसपी सिटी के आदेश पर 8 महिलाएं को रेलवे स्टेशन के गेट के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि ये सभी महिलाएं रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी होकर आने जाने वाले लोगों को अश्लील इशारे कर रही थी. पुलिस ने द्वारा सभी महिलाओं को थाने लाया गया और उनसे पूछताछ की गई. पुलिस ने सभी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.।
यह महिलाएं यूपी के बिजनोर, सहारनपुर, कोटद्वार, छत्तीसगढ़ और हरिद्वार के ऋषिकुल, कोतवाली क्षेत्र के औधोगिक क्षेत्र, रावली महदूद की रहने वाली हैं. इससे पहले भी इनमें शामिल कई महिलाओं को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है.
अमरजीत सिंह कोतवाली प्रभारी हरिद्वार